तहसील दिवस में उठी बनभूलपुरा चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती और दवाई उपलब्ध कराने की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील क्षेत्र के तमाम लोगों ने अपनी समस्याओं को दर्ज कराया।

आज के तहसील दिवस में पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी इंदिरा नगर. बनभूलपुरा के तमाम लोगों के साथ जन समस्याओं को लेकर तहसील दिवस में पहुंचे।
शकील अहमद सलमानी ने तहसील दिवस प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई को बताया कि एनडी तिवारी सरकार में बनभूलपुरा के लोगों के लिए नई बस्ती आजाद नगर में राजकीय बनभूलपुरा चिकित्सालय का निर्माण कराया था, ताकि बनभूलपुरा के मरीज़ों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल या बेस हॉस्पिटल में चक्कर लगाने ना पड़े। बनभूलपुरा के मरीजों का उपचार बनभूलपुरा चिकित्सालय में हो सके। भाजपा सरकार व स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से बनभूलपुरा चिकित्सालय बंद होने के कगार पर है। वर्तमान में यहां पर कोई दवाई. कोई भी डॉक्टर नहीं मिलता हैं। मजबूरी में बनभूलपुरा के लोगों को सुशीला तिवारी या बेस हॉस्पिटल जाना पड़ता है।
शकील अहमद सलमानी ने तहसील दिवस प्रभारी को अपने पत्र के माध्यम से बनभूलपुरा चिकित्सालय में जनता की सुविधा के लिए दवाइयां वह डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की।


सलमानी ने कहा कि राज सरकार व स्वास्थ्य विभाग उक्त अस्पताल को बंद करना चाहता है। जल्दी राजकीय चिकित्सालय बनभलपुरा में डॉक्टर व दवाइयां की व्यवस्था की जाए। नहीं तो हम लोग सरकार व स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध आंदोलन चलाएंगे।
पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने तहसील दिवस में पत्र देकर नगर निगम का टीचिंग ग्राउंड दुगोला में बाईपास रोड पर स्थित है उक्त टीचिंग ग्राउंड का कूड़ा जो हाइवे तक आ चुका है कभी भी यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है
टीचिंग ग्राउंड कूड़ा घर से आ रही बदबू / दुर्गंध इंदिरा नगर, उजाला नगर, उत्तर गोजा जाली बनभूलपुरा 50 हजार की आबादी कूड़े घर की बदबू के कारण दुखी है। कूड़ा घर से आ रही बदबू के कारण यहां के कई बुजुर्ग बच्चों गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं। सर्दी गर्मी के मौसम में उक्त टेंशन ग्राउंड कूड़ा घर में आग लगने के कारण बदबूदार धुएं के कारण यहां के लोगों में अस्थमा, टीवी का गंभीर रोग, मलेरिया का बुखार हो रहा है। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने आबादी से दूर उक्त टीचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने की मांग
टीचिंग ग्राउंड कूड़ा घर नगर निगम आबादी से दूर करने की मांग रखी
इंदिरा नगर छोटी, सड़क बड़ी सड़क की स्टील लिए कई महीनो से बंद पड़ी है। आज तक उन शिकायतों पर कोई भी अमल नहीं किया गया। नगर निगम के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
सनी बाजार रोड से गोला गेट तब सड़क का निर्माण करने की मांग की गई। पूर्व में जल निगम द्वारा सिविल लाइन डालने के कारण शनिवार सड़क को खोद दिया गया इस कारण आम जनता को आने-जाने में कठिनाइयां हो रही हैं। लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
महिलाओं का आरोप था कि उन्होंने विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन के फॉर्म भरे थे समाज कल्याण विभाग ने आज तक उन फार्मो पर कोई कार्रवाई नहीं की। कई महिलाओं पुरुषों की पेंशन आते-आते रोक दी गई। इन महिलाओं ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिलाओं ने अपना नए राशन कार्ड बनाने की मांग की, ताकि उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन सके। वहीं कुछ महिलाओं ने निशुल्क गैस कनेक्शन देने की मांग रखी। लिखित में शिकायत दर्ज कराई। अन्य समस्याओं में नवीन मंडी द्वारा पुलिया का निर्माण,बरेली रोड से सनी बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क की पुलिया का निर्माण करने की मांग रखी। इस अवसर पर वकील अहमद . मसरूर अहमद. फिरासत अली. शब्बीर अहमद अल्वी. मोहम्मद यूनुस. हनीफ अहमद फर्जी. इमरान उर्फ इमो
श्रीमती नसरीन. नाजिया. शोभा देवी. विमला देवी. श्रीमती रिजवी, श्रीमती तारों शाहिद बड़ी संख्या में लोग शकील सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे।

Ad