अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर बने गीत ने मचाई धूम

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: मरीजों के मसीहा। ईमानदार और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को तैयार करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अल्मोड़ा मेडकिल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल पर बना गीत इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। गढ़ कुमो को लाल डॉक्टर रामगोपाल नौटियाल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही डॉक्टर नौटियाल के काम की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। अब तक उनकी 22 साल की नौकरी में किये गए काम की भी तारीफ की जा रही है। यब गीत लोक गायक, गीतकार नागेंद्र प्रसाद जोशी का हाल में ही रिलीज हुआ। यह गीत सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इस गीत में डॉ. नौटियाल के व्यक्तित्व पर फोकस किया गया है। उनके गांव,माँ पिता और उनके कार्यों को इसमें दिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. आरजी नौटियाल अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेहतरीन काम कर रहे हैं। उनके काम से अल्मोड़ा से लेकर देहरादून तक सभी तारीफ करते हैं। खासकर कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने बेहद कम संसाधन होते हुए बेहतरीन काम किया। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन प्लांट लगाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। डीएम अल्मोड़ा, प्रमुख सचिव, सचिव स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री समेत जिले के सारे अफसर और लोग भी उनके काम की तारीफ करते हैं।

Ad