हल्द्वानी। डॉ राममनोहर लोहिया की 57 वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखाण्ड समाजवादी पार्टी के प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय आज़ाद नगर पर सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ राममनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रंधजलि अर्पित की। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि डाॅo राममनोहर लोहिया एक सच्चे पक्के समाजवादी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नेतृत्व में जिन लोगों ने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया था। उनमें एक मुख्य नाम डाॅo राममनोहर लोहिया जी का भी था। श्री सिद्दीक़ी ने बताया कि डाॅo लोहिया ने एक भविष्य दृष्ठा के रूप में सामाजिक बदलाव तथा देश विदेश के भावी राजनैतिक स्वरूप के बारे में जो जो भविष्यवाणी की थी। लग-भग सभी सही साबित हुई है। बताया कि लोहिया जी में अन्याय व अत्याचार का विरोध करने का साहस बचपन से ही था।वह अन्याय व अत्याचार का विरोध करने के साथ-साथ रात-रात भर सड़कों पर घूम-घूम कर देखते थे।कि ग़रीब लोग क्या खाते है।कहाँ सोते है।कैसे अपना जीवन यापन करते है। फिर वह गरीबों के जीवन संकट को दूर करने के लिए संघर्ष में जुट जाते थे। डॉo लोहिया ने अपना सारा जीवन ग़रीबों की भलाई व संसार की ग़ैर बराबरी वाली रूढ़ीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ ही संघर्ष में लगाया ।लोहिया जी के पद चिह्नों पर चल कर ही समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जो समाजवाद की अलख जगाई थी ।उसी की वजह से आज समाजवाद झंडा एवं नारा बुलंद है। मुलायम सिंह यादव के बाद पूरी आन ,बान ,शान के साथ अखिलेश यादव समाजवाद का झंडा बुलंद किए हुए है।डॉo राममनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रंधजलि तभी पूरी होगी जब हम उनके अधूरे कार्यों व सपनों को पूरा करने के लिए अखिलेश यादव के हाथो को मज़बूत करने के साथ-साथ उनके हर संघर्ष में कन्धे से कन्धा मिला कर साथ चलें।
गोष्ठी में मुख्य रूप जावेद मिकरानी,अलीम अंसारी, उमैर मतीन,इस्लाम मिकरानी,रेहान मलिक,संजय गुप्ता, आसिम सिद्दीक़ी,अनवर हुसैन, ज़ाहिद ख़ान,विक्की ख़ान,दीपक अग्रवाल,सरताज अंसारी,एडवोकेट जावेद अहमद, नाज़िम सलमानी, अथर ख़ान,मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरशद्,अज़हर मलिक,शाहिद खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।