व्यापार मंडल ने चमोली हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी की मांग उठाई

ख़बर शेयर करें -
  • हल्द्वानी। चमोली जिले के ऋशिगंगा पावर प्रोजेक्ट ,तपोबन पावर प्रोजेक्ट में हिमस्खलन से हुई भारी तबाही एवं जनहानि पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने संवेदना प्रकट की है। कहा है कि दुःख की इस घड़ी में उत्तराखंड के सारे व्यापारियों व पदाधिकारियो की संवेदना पीड़ित लोगों व उनके परिवार के साथ है। भगवान बद्रीविशाल से सुरंगों में फंसे लोगों की रक्षा करने की प्रार्थना की है। इस दुर्घटना के तुरंत बाद संगठन के महामंत्री प्रकाश मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचने वाले प्रथम बाहरी व्यक्ति थे ।उन्होंने नीतिघाटी की तपोवन इकाई के पदाधिकारियो को साथ लेकर वहां के नुकसान के बारे मे अवगत कराया। सरकार से मांग है कि वे लापता लोगों को खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। मृतको के परिवार को उचित मुआवजा यथाशीध्र जारी करने के साथ ही परिवार के एक ब्यक्ति को सरकारी नौकरी देंने का अनुरोध किया है,जिससे पीड़ित परिवार स्वाभिमान के साथ जीवनयापन कर सकें। दुर्घटना मे मृतक कामगारो को अपने संगठन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, राकेश डिमरी, प्रमोद गोयल, माधव सेमवाल, प्रकाश चन्द्र मिश्रा, एन0सी0तिवारी, राजेश अग्रवाल, दिनेश डोभाल, गुलशन छाबड़ा, हर्षबर्धन पाण्डे, सुरेश बिष्ट आदि ने घटना पर दुख जताया है।
Ad
Ad