भाजपा पाषॅद की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में हंगामा, कोतवाल को हटाने की मांग पर प्रदर्शन, मेयर व दजाॅ मंत्री भी शामिल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा पार्षद तन्मय रावत की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। गिरफ्तारी का विरोध करने पहुंचे हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल सहित भारी संख्या में भाजपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस से भाजपा नेताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई ।
दरअसल भाजपा पार्षद तन्मय रावत द्वारा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था, वहीं कोतवाली में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर बदले की की भावना से यह कार्य किया है। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि पार्षद का आपस में विवाद हुआ था और वह कोई ऐसा मामला नहीं था कि पुलिस उसको कोर्ट के बाहर से उठाकर यहां गिरफ्तारी दिखाने के लिए लेकर आई। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का पुलिस का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जब तक कोतवाल का तबादला नहीं हो जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर कोतवाली पर ही बैठे रहेंगे। धरने पर बैठे भाजपा मेयर जोगिंदर रौतेला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है पुलिस किसी भी मामले में भाजपा जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनती, लिहाजा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।

Ad
Ad