व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से कहा- हल्द्वानी में शीघ्र बनाए आईएसबीटी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की ओर से दिया गया ज्ञापन कुमाऊं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा के नेतृत्व में सर्किट हाउस हल्द्वानी में मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा गया। चार सूत्री ज्ञापन में हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे का निर्माण शीघ्र कराने,सुशीला तिवारी सहित सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था दूरस्थ करने; ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत पैकेज देने, लॉक डाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा ट्रांसपोर्टरों का टैक्स माफ करने तथा ट्रांसपोर्टरों की वाहन की आयु सीमा का जो 15 साल का लिमिटेशंस एक्ट उसको 2 साल और बढ़ाई की मांग की गई। पुलिस चालान के नाम पर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का उत्पीड़न बन्द करने की मांग की। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है,इसमें अंकुश लगाया जाय।

Ad