हल्द्वानी। आम आदमी पाटीॅ के उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने भाजपा के रामनगर में हो रहे चिंतन शिविर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया की है। कहा कि, बीजेपी को प्रदेश की जनता की कोई फिक्र नहीं है। प्रदेश की चिंता छोडकर बीजेपी नेताओं को सैर-सपाटे और अपने ऐशो आराम की ज्यादा चिंता ज्यादा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश अभी भी कोरोना की दूसरी चपेट से पूरी तरह उबर नहीं पाया है, लेकिन बीजेपी नेता ,पांच सितारा रिसाॅर्ट में चिंतन वो भी आगामी विधानसभा चुनाव के नाम पर पिकनिक मना रहे हैं। समित टिक्कू ने कहा कि, एक तरफ देवभूमि उत्तराखंड की जनता कोरोना महामारी, लचर स्वास्थ्य सेवाओं, महंगाई, बेरोजगारी और तमाम दूसरे संकटों से त्रस्त है ,और दूसरी ओर सरकार से लेकर बीजेपी के नेता रामनगर के पांच सितारा रिसॉर्ट में मस्त है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिस वक्त प्रदेश की जनता को सरकार से मदद की सबसे ज्यादा जरुरत थी, उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट और इनकी पार्टी गायब थे। उस वक्त आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रदेश की जनता की मदद के लिए आगे आया इससे सबक लेने के बजाय बीजेपी नेता अभी भी राजनीति और गद्दी का लालच लिए चुनाव के लिए चिंतन कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि, विशेषज्ञों का मानना है कि, कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है ,लेकिन अभी भी प्रदेश में लाखों लोगों को टीके लगने बाकी हैं। तीसरी लहर को लेकर कोई तैयारी नहीं है। जब प्रदेश सरकार को हर युवा और बुजुर्ग को टीके लगवाने के लिए सोचना चाहिए था ,या कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए चिंतन करना चाहिए था तो इन सभी बातों को छोडकर, बीजेपी को अपने चुनावों की रणनीति को लेकर चिंतन शिविर की चिंता ज्यादा है, जिसकी आप पार्टी कडे शब्दों में निंदा करती है।