नैनीताल। कोरोना संक्रमण के खतरे ने एक बार फिर चारधाम यात्रा पर विराम लगा दिया है। कोरोना वायरस के खतरे व स्वास्थ्य विभाग की अधूरी तैयारियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। आपको बता दें प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में 1 जुलाई से चारधाम यात्रा खोले जाने को लेकर विचार किया था, जिसके बाद कोरोना संक्रमण के खतरे व अन्य सुविधाओं एवं समस्याओं को देखते हुए हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बैंच ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है। वहीं हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमींग चलाए जाने की बात कही है। साथ ही प्रदेश सरकार को 7 जुलाई तक पुनः शपथपत्र दाखिल करने का समय दिया है।