चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट की रोक के बाद सुप्रीम कोर्ट जा सकती है सरकार: सुबोध उनियाल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखंड हाईकोर्ट के उत्तराखंड सरकार के एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के फैसले के बाद भी सरकार अभी झुकने को तैयार नहीं है।
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने रामनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट की आदेश की प्रति मिलने के बाद परीक्षण किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकार उच्चतम न्यायालय जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने चारों धामों में एक दिन में 750 यात्रियों के दशॅन की व्यवस्था की है। सभी धामों में अफसर तैनात किए गए है। स्पष्ट किया कि सरकार जरूरत पड़ने पर सुप्रीम जा सकती है।

Ad