बागेश्वर में बुजुर्ग से नकदी लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार, अल्मोड़ा जेल भेजे

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला मुख्यालय में बुजुर्ग से लूट करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकङा लिया। पुलिस आरोपितों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक बीते दिवस दोपहर एक बुजुर्ग ईश्वरी प्रसाद पुत्र रतन राम निवासी खोली, मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर आए। बैंक से 19 हजार रुपए की नकदी निकाली। जैसे ही वह चौक बाजार पहुंचे दो युवकों ने उनके पास से नकदी लूट ली। उनकी पहचान दिव्यांशु दफौटी उर्फ हिमांशु पुत्र खड़क सिंह निवासी नुमाइशखेत उम्र 24 वर्ष व हिमांशु खेतवाल उर्फ साहित, भौ पुत्र दिनेश सिंह निवासी आरे के रूप में हुई म। वह बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर सूचना दी।
बाजार के बींचो बीच लूट की दुस्साहसिक वारदात से पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्ताव ने घटना का संज्ञान लेते हुए टीम बनाई। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजकर दस मिनट पर मंडलसेरा आर्मी कैंटीन के पास आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 14 हजार 500 रुपया कैश, लूट के पैसों से खरीदे गए सामान बरामद किया। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।
एसपी अमित श्रीवास्तव ने आज बुधवार को पत्रकार वार्ता कर लूट का खुलासा किया। पुलिस टीम में एसएचओ डीआर वर्मा, एसओ खुशवंत सिंह, लोकेश सिंहरावत, भूपेंद्र सिंह मेहता आदि मौजूद थे।

Ad