रानीखेत के अधेड़ की हल्द्वानी में संदिग्ध मौत, खाली प्लांट पर पड़ा मिला शव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रानीखेत से हल्द्वानी आए एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टीपी नगर पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह खाली प्लॉट में अधेड़ का शव स्थानीय लोगों ने देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित खड़ी बाजार के मकान नंबर 154 निवासी ललित मोहन सती (48) पुत्र स्वर्गीय ज्वाला दत्त सती के रूप में हुई।
मृतक ललित मोहन सती रानीखेत स्थित अपने गांव में रहकर दुकान चला रहा था। जबकि उसके दो बेटे अपने ताऊ के साथ कुसुम खेड़ा में पढ़ाई कर रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक ललित मोहन मंगलवार कि रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मृतक नशे में लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने उसके पास मिले फोन नंबर पर संपर्क किया। बाद में भाई, भाभी और बेटों ने शव की शिनाख्त की।

Ad