विधायक की मेहनत रंग लाई: छिडाखान-अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर 19 करोड़ रुपए से लोगा डामरीकरण

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि छिडाखान-अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर सोलिंग व डामरीकरण का कार्य 11नवम्बर से शुरू हो जाएगा।
बताया गया है कि ओखलकांडा ब्लॉक के छिड़ाखान से अधोड़ा – मीडार मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था ।दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगों को अपना सामान व अवागमन करने में परेशानियों का समाना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की माग की। विधायक कैड़ा ने मुख्य मंत्री से इस मांग के संबंध में मुलाकात की। उन्होंने छिड़ाखान से डालकन्या-अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर सोलिंग, सुधारीकरण, डामरीकरण के लिए 19 करोड़ रुपए आठ महीने पूर्व ही स्वीकृत कराकर टेंडर करावा दिया था, विभाग द्वारा कागजी कार्यवाही नहीं हुई थी, जिस कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। विधायक कैड़ा ने बीते दिन देहरादून में उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र कागजी कार्रवाई करने को कहा था। मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने हेतु कागजी कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।
विधायक कैड़ा ने कहा छिडाखान से अधोड़ा, मीडार मोटर मार्ग पर , सोलिंग ,सुधारीकरण, दीवारों का निर्माण के साथ डामरीकरण का कार्य 11नवम्बर से शुरू हो जायेगा। कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है।

Ad