रुद्रपुर। एसटीएफ की एएनटीएफ और पंतनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गांजा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह खेप कार से छत्तीसगढ़ से लाई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
संयुक्त टीम ने पंतनगर थाना क्षेत्र में मदकोटा महादेव मंदिर के पास चेकिंग के दौरान टीयूवी कार को चेकिंग के लिए रोका था। टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखे दो कट्टों से 37 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
कार चालक ने अपना नाम सुशील शर्मा उर्फ डिंपल निवासी वार्ड नंबर दो आजाद नगर ट्रांजिट कैंप बताया। पूछताछ में उसने कहा कि गांजा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया गया है। इसे ट्रांजिट कैंप निवासी सुनील मेहरा ने मंगवाया था और यह कार भी उसी की है। सुनील मेहरा ही छत्तीसगढ़ से गांजा मंगवाता है। इसको लाने के के लिए उसे 40 हजार रुपये मिलते हैं।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि तस्कर से पूछताछ में गांजा तस्करी के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं। गांजा तस्करी की पूरी चेन को ट्रेस कर कार्यवाही की जाएगी। बताया कि मामले में अभियुक्त पर पंतनगर थाने में केस दर्ज किया गया है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
संयुक्त टीम की पूछताछ में सुशील ने बताया कि छत्तीसगढ़ से 2700 रुपये प्रति किलोग्राम गांजा खरीदकर लाया जाता है और उसे 9000 रुपये प्रति किलो बेचा जाता है। पहाड़ की तुलना में छत्तीसगढ़ से लाए जाने वाले गांजा की गुणवत्ता बेहतर होने से मांग अधिक रहती है। बताया कि डेढ़ महीने पहले भी वह 40 किलो गांजा लेकर आ चुका है। टीम में एसआई अशोक कुमार, दिनेश रावत के अलावा एसटीएफ के एसआई विपिन जोशी सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।