आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, जवान सहित छह के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर। ऊधमसिंहनगर के सुल्तानपुर पट्टी निवासी एक युवती ने आर्मी के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर शनिवार को आरोपी आर्मी जवान सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सुल्तानपुर पट्टी निवासी विजय कुमार वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना में जवान है। आरोपी युवक उसके साथ आठ मार्च 2018 से रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। सितंबर 24 को आरोपी युवक अपने घर आया था। वह पता करने के लिए उसके घर गई। आरोपी के परिजनों ने उसे मारपीट कर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। सितंबर 2024 को परिजनों के बीच पंचायत में फैसला भी हुआ। इस पर उसके परिजन आरोपी के घर शादी करने के लिए लिखित तारीख लेकर पहुंचे। परिजनों ने शादी का पर्चा भी रख लिया, लेकिन आरोपी सहित उसके परिवार के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी विजय कुमार, उसकी माता, सुंदर सिंह, अर्चना सहित छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad