भीमताल। भीमताल के नौकुचियाताल क्षेत्र के सिलौटी में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंसा हुआ मिला। तेंदुए के फंसे होने पर वन कर्मियों और विशेषज्ञों ने उसे रेस्क्यू कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है की 25 नवंबर को लीला देवी को मारने वाला यही तेंदुआ था। विभाग की ओर से तेंदुए के सैंपल जांच के लिए देहरादून भेज दिए हैं। वहीं पूर्व में भेजी गई सैंपल रिपोर्ट नहीं आ पाई है।
विभाग की ओर से सिलौटी और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से दस सोलर लाइटें दी गई हैं। साथ ही विभाग की ओर से अन्य जगहों पर ट्रैप कैमरे, पिंजरे लगाए गए हैं और वन कर्मियों की टीम रात भर गश्त कर रही है। साथ ही लोगों के जंगल जाने पर फिलहाल रोक लगाई गई है।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि एक तेंदुआ पिंजरे में फंसा हुआ था। तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि वन कर्मियों की ओर से लगातार गश्त जारी है। विभाग की ओर से सोलर लाइट भी बांटी गई है।