नगर निगम के उपनगर आयुक्त का बैंक्विट हॉल्स तथा रेस्टोरेंट्स में छापे, गंदगी मिलने पर लगाया हजारों रुपए का जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के उपनगर आयुक्त तुषार सैनी, सफाई निरीक्षक चतर सिंह तथा नगर निगम की टीम द्वारा हल्द्वानी शहर के विभिन्न बैंक्विट हॉल्स तथा रेस्टोरेंट्स में सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया की जांच की गई।
वाटिका बैंक्विट हॉल में कूड़ा जलाने पर 3000 रुपए का चालान किया गया। गीला व सूखा कूड़ा अलग करने तथा कूड़े का निस्तारण नियम अनुसार करने की हिदायत दी गई।
शहर के सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में भी कूड़े की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई जहां पर काफी गंदगी की हुई थी तथा बचा हुआ खाना इधर-उधर डाला हुआ पाया गया। इसके अतिरिक्त यहां पर प्लास्टिक ग्लासेस का भी इस्तेमाल किया जा रहा था जिस पर 5000 रुपए का चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त वुडपैकर रेस्टोरेंट में कूड़े का निस्तारण सही प्रकार से न करने तथा खुला सोखता पिट बनाने के कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलने पर 7500 रुपए का चालान किया गया ।
साथ ही पोट्स एंड स्टोंस रेस्टोरेंट व नॉर्थ हाउस होटल की भी जांच की गई जहां पर व्यवस्थाएं सही पाई गई। इनके द्वारा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखा जा रहा है तथा डिस्पोजेबल बैग्स का प्रयोग किया जा रहा है।किचन में भी सफाई पाई गई।
कूड़े का निस्तारण सही तरीके से न करने तथा प्रदूषण फैलाने वाले प्रतिष्ठानों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा सख्त कार्रवाई करने हेतु पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है।

Ad Ad
Ad