देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद किया है। सैटेलाइट फोन बरामद होने के बाद सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सैटेलाइट फोन कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिकी नागरिक जोशुआ इवान रिचर्डसन (42) निवासी 220 ई स्मिथ स्ट्रीट, मिलाओकी विस्क्वाइनसिंन यूएसए योग सीखने कुछ दिन पहले टूरिस्ट वीजा पर ऋषिकेश आया था। सोमवार दोपहर 2:20 बजे के लगभग जब वह एयरपोर्ट पहुंचा तो उसकी वह उसके सामान की जांच की गई। जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मी को उसके सामान में सैटेलाइट फोन दिखाई दिया।
इसके बाद सैटेलाइट फोन को बरामद कर सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के साथ उसकी एक महिला मित्र भी थी। जो आरोपी से कुछ दिन पहले ही योग सीखने के लिए भारत आई थी। आरोपी और उसकी महिला मित्र इंडिगो की फ्लाइट से शाम 3:55 पर दिल्ली के लिए जाने वाले थे। जहां से उन्हें आगे अमेरिका के लिए रवाना होना था। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि सैटेलाइट फोन बरामद कर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी और उसकी महिला मित्र को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।