विधायक राम सिंह कैड़ा ने ली अफसरों की बैठक, भीमताल में शीघ्र पार्किंग निर्माण के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने विकास भवन में अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारी को भीमताल में पार्किंग का निर्माण करने के निर्देश दिए।

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने विकास भवन भीमताल में भीमताल में पार्किंग निर्माण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। विधायक कैड़ा ने कहा नगर पालिका परिषद भीमताल में पार्किंग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत चार करोड़ की घोषणा कराई है। लेकिन स्थान का चयन नहीं हो पाने से पार्किंग का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा। जिस कारण नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण नगर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है विधायक कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग ,सिंचाई, प्राधिकरण के अधिकारियो शीघ्र भीमताल नगर में पार्किंग का निर्माण करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियो को भीमताल रामलीला मैदान से मार्केट में पानी भर जाता है जिसका समाधान निकालने को कहा।

विधायक कैड़ा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षको रिक्त पदों पर नियुक्ति करने को कहा। बैठक में मुख्य विकाश अधिकारी अशोक कुमार पांडेय,मंडल अध्यक्ष कमला आर्य, अनिल चनोतिया, मनोज भट्ट, दिनेश सागुडी, सुनीता पाण्डे, पंकज जोशी, गौतम मटियाली,प्राधिकरण सचिव विजय कुमार शुक्ल, एसडीएम नैनीताल, लोकनिर्माणविभाग, सिंचाई, शिक्षा, मत्स्य, पीएमजीएसवाई , विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad