अब ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों की लड़ाई लड़ेगा ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन,संगठन के श्याम कृष्ण उप्रेती अध्यक्ष, दिनेश बेलवाल सचिव बने

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय हल्द्वानी में समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों की बैठक में सभी ट्रांसपोर्टरों ने हल्द्वानी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के नाम से संगठन का विधिवत गठन किया।
वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर इन्दर कुमार भुटयानी ने श्याम कृष्ण उप्रेती को अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव रखा जिसे पंकज बोहरा एवं समस्त ट्रांसपोटरों ने समर्थन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु पंकज बोहरा का नाम श्याम कृष्ण उप्रेती ने प्रस्तावित किया जिसे शंकर भुटयानी एवं समस्त ट्रांसपोर्टरों ने समर्थन दिया। उपाध्यक्ष पद हेतु विनोद आनन्द का प्रस्ताव सागर पाण्डे द्वारा रखा गया जिसे विमल काण्डपाल एवं समस्त ट्रांसपोर्टरों ने समर्थन दिया। सचिव पद हेतु दिनेश बेलवाल का प्रस्ताव चन्द्रशेखर पाण्डे द्वारा रखा गया, जिसे दर्शन सिंह खेतवाल एवं समस्त ट्रांसपोर्टरों के द्वारा समर्थन दिया गया। कोषाध्यक्ष पद हेतु खीमानंद शर्मा के नाम का प्रस्ताव मंसूर खान द्वारा रखा गया जिसे जगदीश उप्रेती एवं समस्त ट्रांसपोर्टरों के द्वारा समर्थन दिया गया। उपसचिव पद हेतु अजय पाण्डे के नाम का प्रस्ताव कुबेर भुटयानी के द्वारा रखा गया जिसका समर्थन अमन भट्ट एवं समस्त ट्रांसपोर्टरों के द्वारा समर्थन किया गया।
ट्रांसपोर्टरों के द्वारा कहा गया कि आज के बाद ट्रांसपोर्ट से सम्बन्धित एवं ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवस्था से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की लड़ाई हमारी यूनियन स्वयं लड़ेगी। माह जनवरी 2025 में यूनियन का संविधान तैयार कर विधिवत पंजीकरण हेतु रजिस्ट्रार कार्यालय में आवेदन कर दिया जाएगा। प्रत्येक माह की एक तिथि निर्धारित कर उक्त तिथि में हर माह बैठक की जाएगी जिसमें पूर्व विषयों पर विचार, समीक्षा एवं नयी तैयारी पर चर्चा की जाएगी। प्रत्येक सदस्य को यूनियन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर सदस्यता प्रदान की जाएगी। यूनियन के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं जीएसटी सम्बन्धित किसी भी तरह की होने वाली असुविधा के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क कर यथासंभव निदान के लिए प्रयास किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष श्याम कृष्ण उप्रेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज बोहरा, उपाध्यक्ष विनोद आनन्द, सचिव दिनेश बेलवाल, कोषाध्यक्ष खीमानंद शर्मा, उपसचिव अजय पाण्डे, संरक्षक इन्दर कुमार भुटयानी, चन्द्रशेखर पाण्डे, दर्शन सिंह खेतवाल, अमन भट्ट, चन्द्रशेखर भट्ट एवं सदस्य कुबेर भुटयानी. मनोज जोशी, सुभाष चन्द्र संजू, मंसूर खान, जगदीश उप्रेती, विमल काण्डपाल, मुकेश भट्ट, सोनू नागपाल, जगदीश कृष्ण उप्रेत, अमित बोहरा, सुमित खेतान, मोहन सिंह, गोल्डी नागपाल, प्रवीन जोशी, बॉबी रावल, कमल कुमार जी, किशोर कोश्यारी एवं अनेक ट्रांसपोर्टर मौजूद रहें।
ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन हल्द्वानी की एक विशेष बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष श्याम कृष्ण उप्रेती, उपाध्यक्ष पंकज बोहरा संरक्षक शंकर भुटियानी एवं कई ट्रांसपोर्टर मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि अभी जो देवभूमि ट्रक आनर्स यूनियन की हड़ताल चल रही है। यह हड़ताल ऑनर्स यूनियन की है। इसको ट्रांसपोर्टर्स यूनियन की हड़ताल ना माना जाए, क्योंकि ट्रांसपोर्टर माल बुक भी करते हैं और डिलीवरी भी करते हैं जिनका कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। ऑनर्स की स्ट्राइक होने से वाहनो की उपलब्धता कम होने के कारण सप्लाई चैन में काफी दिक्कत आना शुरू हो गई है। सरकार को चाहिए कि ऑनर्स की मांगों पर विचार करें और तत्काल हड़ताल को खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जब तक समस्त ऑनर्स हड़ताल से वापस नहीं आ जाते सप्लाई चैन को बनाए रखना ट्रांसपोर्टर्स के लिए काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा।

Ad Ad
Ad