पूर्व सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। खटीमा में साइबर अपराधियों ने पूर्व सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख 39 रुपये ठगे लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजीव नगर निवासी पूर्व सैनिक जगजीवन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह आरबीआई क्रेडिट कार्ड सेंटर से बोल रहा है। तुम्हारे नाम पर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इश्यू हुआ है, जिससे 1,13,626 रुपये का भुगतान अवशेष है। उसने काॅल ट्रांसफर कर बताया कि यह रिपोर्ट हैदराबाद पुलिस स्टेशन से आई है।

उसने अपना नाम आकाश बताया। उसने वीडियो कॉलिंग से बात कर बताया कि तुम्हारे नाम पर नरेश गोयल को कार्ड बेचकर 2,00,000 रुपये लिए गए हैं।

इस पर जगजीवन सिंह ने कहा कि उनके नाम से कोई क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं है और वह किसी नरेश गोयल को नहीं जानते हैं। इसके बाद उसने बताया कि तुम्हारे नाम पर अरेस्ट वारंट जारी हुआ है और तुम्हे दो घंटे के अंदर हैदराबाद थाने में रिपोर्ट करना है अन्यथा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह सुनकर वह घबरा गए। उसने फोन पर बताया कि यह बात किसी को नहीं बताना, नहीं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। उसने कहा कि तुम्हारा अरेस्ट वारंट होल्ड रखने के लिए सिक्योरिटी मनी डिपोजिट कोर्ट को करना पड़ेगा। उसने बताया कि वह चीफ के पास जा रहा है। चीफ तुम्हें कुछ गाइडलाइन देंगे। इसके बाद उसने चीफ से बात करवाई। बताया कि तुम्हें या तो पुलिस स्टेशन रिपोर्ट करना पड़ेगा या वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन स्टेटमेंट देना होगा। उन्होंने कहा कि वह ऑनलाइन स्टेटमेंट दे सकते हैं। वह यहां से हैदराबाद नहीं आ सकते।

Ad Ad
Ad