देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही फैसले से सबको चौंका दिया। उन्होंने लंबे समय से शासन में कब्जा जमा कर बैठे मुख्य सचिव ओमप्रकाश के स्थान पर केंद्र_सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1988 बैंच के उत्तराखंड कैङर आईएएस सुखबीर सिंह स॔धु को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाए दिया है। उत्तराखंड की कार्मिक सचिव राधा रूसी ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
आज सुबह ही मुख्यमंत्री के निदेॅश पर कार्मिक सचिव राधा रतूङी ने केंद्र सरकार को मेल भेज कर सुखबीर सिंह संधु को उत्तराखंड के लिए रिलीव करने को कहा था इसके बाद से ही श्री संधु के मुख्य सचिव बनने की चर्चा शुरू हो गई थी।