आज भी डोली में जाने को मजबूर हैं ग्रामीण: बीमार मधुली देवी को पांच किलोमीटर डोली से पहुंचाया सड़क तक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा के भीमताल-धारी के बबियाड तोक बिरसिंग्या गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सड़क नहीं होने के चलते मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

लेकिन सरकार और विभाग ग्रामीणों की समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं। धारी तहसील की ग्राम पंचायत बिरसिंग्या में सोमवार को बीमार मधुली देवी (65 वर्ष) को ग्रामीण पांच किमी तक पैदल डोली के सहारे गांव के मुख्य सड़क तक लाए। जहां से महिला को निजी वाहन से नब्बे किमी दूर हल्द्वानी लाया गया।

युवा समाजसेवी दीपक सिंह मेवाड़ी सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण की मांग करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। दीपक मेवाड़ी ने आरोप लगाया कि सड़क नहीं होने से पांच किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक आना पड़ रहा है। और गांव में सड़क नहीं होने से युवा गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। महिला को सड़क तक लाने वालों में विद्यासागर,अनिल कुमार, दयाल, सुभाष चंद्र,शिवराज, खिमानन्द, देवेश ,ललित टम्टा, प्रकाश चंद्र शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad