भूमि दान देने के बाद भी सालों से पहीं बन पाए हल्द्वानी के बच्चीनगर, कमलुआगांजा मेहता और बजूनियाहल्दं के ट्यूबवेल, अब अधिशासी अभियंता ने दिलाया शीघ्र शुरू करने का भरोसा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के हल्द्वानी विकासखंड की ग्राम पंचायत बच्ची नगर में नया ट्यूबवेल व ओवरहेड टैंक ,व ग्राम पंचायत कमलुवागाजा मेहता में ओवरहेड टैंक, का कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ वाताॅ की।भाजपा नेता सुरेश तिवारी के साथ ग्राम प्रधान मनीष आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल, बच्ची नगर ग्राम सभा की प्रधान प्रेमा रावत के पति वीरेंद्र सिंह रावत, ग्राम ग्राम पंचायत कमलुवागाजा मेहता की प्रधान मंजू गौड़ के पति पूरन सिंह गौड़, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा यमुना प्रसाद जोशी, युवा भाजपा नेता मनोज पांडे आदि जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव से मुलाकात की। ग्राम पंचायत बच्ची नगर में पिछले 2 वर्ष पूर्व ट्यूबवेल व ओवरहेड टैंक स्वीकृत हुआ था, जिसके लिए दानदाता द्वारा भूमि भी दान कर दी गई। आज दिन तक उक्त ट्यूबेल के संदर्भ में किसी भी प्रकार कार्य की प्रगति नहीं हुई। उक्त ट्यूबेल के बनने से ग्राम पंचायत बच्ची नगर के ग्राम भरतपुर 1-2 ग्राम नैनवालपुर 1,2,3 खुशालपुर हरकपुर क्वीरा नई आबादी इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल का पानी पहुंचेगा।
ग्राम पंचायत कमलूवागांजा मेहता में भी ट्यूबेल के साथ ओवरहेड टैंक स्वीकृत हुआ था ट्यूबेल तो बन गया लेकिन आज दिन तक ओवरहेड टैंक का कार्य शुरू नहीं हो सका। इसके लिए भी दानदाता द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई है।
भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने बताया ग्राम पंचायत बच्ची नगर में ट्यूबेल व ओवरहेड टैंक स्वीकृत हुआ था लेकिन आज दिन तक किसी भी प्रकार कार्य में प्रगति नहीं हुई है इसी प्रकार ग्राम पंचायत कमलुवागाजा मेहता में भी ओवरहेड टैंक स्वीकृत हुआ था इसमें भी किसी प्रकार प्रगति नहीं हुई है। क्षेत्र के लोगों व ग्राम सभाओं की समस्या को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव के सामने रखा। अधिशासी अभियंता के सामने जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याओं से अधिशासी अभियंता को अवगत कराया व अपनी नाराजगी प्रकट की अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है किसी भी कीमत में ग्राम पंचायत बजूनियाहल्दु के ट्यूबेल व ओवरहेड टैंक की डीपीआर 15 जुलाई तक ग्राम पंचायत कमलुवागाजा मेहता के ओवरहेड टैंक की डीपीआर 30 जुलाई व ग्राम पंचायत बच्ची नगर के ट्यूबेल व ओवरहेड टैंक की डीपीआर 15 अगस्त तक किसी भी दशा में बना दी जाएगी स्वयं अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव जल संस्थान के अधिकारियों के साथ 14 जुलाई को उक्त ट्यूबेल का स्थलीय निरीक्षण जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे।

Ad