उत्तराखंड पुलिस में प्रमोशन: 28 इंस्पेक्टर बने पुलिस उपाधीक्षक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून । उत्तराखंड पुलिस में 28 इंस्पेक्टर प्रमोशन पाकर डिप्टी एसपी बन गए। गुरुवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) में डीपीसी की प्रक्रिया के बाद सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन की सूची जारी कर दी। पांच और इंस्पेक्टर जल्द पद खाली होने पर डिप्टी एसपी बनेंगे।

पुलिस में इंस्पेक्टर 2022 से इंतजार कर रहे थे। आईजी-कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले की ओर से जारी सूची के अनुसार, प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टर को डिप्टी एसपी पद पर चयन वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 दिया गया।
पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन पाने वालों में सिविल पुलिस से तुषार बोरा, त्रिवेंद्र राणा, महेश लखेड़ा, शिशुपाल नेगी, महेश जोशी, प्रतिमा भट्ट, नवीन सेमवाल, सशस्त्रत्त् पुलिस से रविकांत सेमवाल, जगदीश चंद्र पंत, जनक सिंह पंवार, विकास पुंडीर, सिविल पुलिस से संजय चौहान, एसके पांडेय, जीतो कांबोज, एमएस बिष्ट, राजेंद्र रावत, दौलत राम वर्मा, गोविंद बल्लभ जोशी, नारायण सिंह और इंटेलिजेंस से संजीव तिवारी, गोपाल दत्त जोशी, मनोज केएस असवाल एवं सशस्त्रत्त् पुलिस ने सुशील रावत, बिपेंद्र सिंह, मनीष जसवाल, राकेश बिष्ट, सिविल पुलिस से अजय लाल शाह, इंटेलिजेंस से देवेंद्र सिंह नेगी शामिल हैं।

Ad