उत्तराखंड बस हादसा अपडेट: भीमताल हादसे में मरने वालों की चार, घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया, कैबिनेट मंत्री और कुमाऊं आयुक्त ने जाना घायलों का हाल-चाल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के भीमताल में खाई में गिरने से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। मरने वालों में दो महिला और एक बच्चा भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों ओ राहत राशि की घोषणा के साथ ही घायलों को सही इलाज देने के निर्देश दिए हैं। घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल अल्मोड़ा हाइवे पर हुए बस हादसे के घायलों का हाल-चाल जाना । उन्होंने चिकित्सकों को घायलों को बेहतर और त्वरित इलाज देने के लिए निर्देशित भी किया।

खेल मंत्री रेखा आर्या अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को हल्द्वानी में थी और वहां से रुद्रपुर के लिए रवाना होते समय उन्हें इस बस हादसे की सूचना मिली। इसके बाद वे अपना दौरा बीच में रोक कर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंची । यहां उन्होंने 10- 12 मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । उन्होंने चिकित्सकों की टीम से सभी घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश भी दिया । मंत्री ने कहा कि घायलों के परिजनों को उनके बारे में तुरंत सूचना और उनकी स्थिति के बारे में अपडेट करने की व्यवस्था भी की जाए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की प्रति पूरी संवेदना है और सरकार हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुसार कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भीमताल बस हादसे में घायल यात्रियों का हाल-चाल जानते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य और एमएस को सभी घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिए। बताया कि एम्स के एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ भी हल्द्वानी आ गया है जो की घायलों के उपचार में मदद करेगा।

कमिश्नर दीपक रावत ने बताया ऋषिकेश एम्स के ट्रामा सेंटर से एक एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा गया है। बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उनकी मदद ली जाएगी या हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।

Ad