भीमताल बस हादसा: रोडवेज बस हादसे में सभी मृतक पिथौरागढ़ के, मरने वालों में पति-पत्नी भी शामिल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस हादसे में सभी मृतक पिथौरागढ़ जिले के निवासी हैं। मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल बताए गए हैं।
आज सुबह पिथौरागढ़ से सुबह पांच बजे हल्द्वानी के लिए निकली रोडवेज की बस भीमताल में खाई में गिर गई। हादसे में 27 लोग घायल हो गए। बाद में चार लोग मृत घोषित कर दिए गए।
मृतकों में गंगा धामी (48 वर्ष), पत्नी खड़क सिंह, निवासी खेला धारचूला, खड़क सिंह (55 वर्ष), पुत्र जय सिंह, निवासी खेला धारचूला, सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58 वर्ष), पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू, निवासी ग्राम टिमटिया, तेजम, पिथौरागढ़ व दक्ष पंत (6 वर्ष), पुत्र विनोद पंत, निवासी ग्राम सिमाइल, बेरीनाग, हाल निवासी पिथौरागढ़ शामिल हैं।

Ad