विधायक राम सिंह कैड़ा ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल-चाल, हरसंभव सहायता का दिलाया भरोसा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल के पास सड़क दुर्घटना में घायलों का हाल-चाल जाना। सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों के परिजनों से भी बातचीत की। कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार हर संभव मदद कर रही है।

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज प्रातः हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल के बोहराकून सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का स्वास्थ्य लाभ जाना। मौके पर अस्पताल प्रशासन व संबंधित डॉक्टरों से घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उचित उपचार करने और उन्हें समय समय पर उचित स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करने को कहा। विधायक कैड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना के बाद लगातार घायलों के स्वास्थ के प्रति संवेदनशील है। हर प्रकार से घायलों के व मृतकों के परिजनों के साथ खड़े है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को ईयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है ।

Ad