भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने गरगड़ी में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को सुना। आधिकारियों को शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करके के निर्देश दिए।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के गरगड़ी में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देशीय शिविर लगाया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा व आधिकारियों के समक्ष रखा। विधायक कैड़ा ने संबंधित विभाग के आधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को कहा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के प्रत्येक गांव मै पेयजल आपूर्ति हेतु करोड़ों रुपए स्वीकृत कराये है।
विधायक कैड़ा ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को गुणवत्ता से कार्य करने व पेयजल आपूर्ति पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने अपनी विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
विधायक श्री कैड़ा ने आधिकारियों से सरकार की योजनाओं तो जन जन तक पहुंचाना ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे और उसे लाभ देने की कहा।
विधायक कैड़ा ने कहा मेरा व हमारी सरकार का प्रयास है कि जन जन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान हो। जिस दिशा में लगातार कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। जनता दरबार में बीडीओ ओखलकांडा, सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।