चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होगा

Vector illustration of the badge with breaking news.
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। एसएसपी ने मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि मूलरूप से रामपुरी, मुजफ्फरनगर निवासी 46 वर्षीय अशोक रिंग रोड निर्माण करवा रही कंपनी के लिए जेसीबी चलाता था। वह जगजीतपुर क्षेत्र में परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। बुधवार देर रात अशोक किसी कार्य से बाइक से जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर उसके गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सांस की नली कटने से उसकी मौत हुई है। एसओ कनखल मनोज नौटियाल के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर मनु शिवपुरी और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी की मांग पर डीएम कर्मेद्र सिंह ने 26 दिसंबर को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के निर्देश दिए थे। हालांकि, प्रशासन और पुलिस की सुस्ती के चलते इसका पालन नहीं हो पाया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चाइनीज मांझे से कटकर एक व्यक्ति की मौत के बाद गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को 48 घंटे के अंदर चिन्हित कर लिया जाए। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज किए जाएं।

डीएम-एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने ज्वालापुर व कनखल में 150 पेटी चाइनीज मांझा जब्त किया। चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad
Ad