भीमताल। भीमताल ब्लाक के ग्राम पिनरों, तोक बल्दौटा में घर में आग लगने से मकान स्वाह हो गया। घर में रखी नकदी और रुपए जलकर राख हो गए।
पिनरों के बल्दोटा निवासी गोकुल चन्द्र पलड़िया पुत्र स्वर्गीय सदानन्द पलड़िया के घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की मुख्य वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घर में लगी इस भयानक आग के कारण घर के अंदर रखा सभी कीमती सामान, नगदी व घर के सभी सदस्यों के दस्तावेज जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
क्षेत्र के निवासी सुनील पलड़िया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शाम जब परिवार के सभी सदस्य घर के ही बगल में बने रसोईघर में खाना खा रहे थे तो उन्हें अपने घर से आग की लपटें व धुआं उठता दिखाई दिया जिसे देख घर के लोगों में मदद के लिए चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर सभी गाँव के लोग शीघ्र ही वहां जुट गए व आग बुझाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया जिससे घर का सभी कीमती सामान, नगदी, आवश्यक दस्तावेज, बिस्तर, बच्चों की कॉपी-किताबें, कपड़े मोबाइल फोन व घर में रखा खाने-पीने का सभी सामान जलकर राख हो गया व घर खंडहर में तब्दील हो गया।
अचानक आई इस विपदा से गोकुल चन्द्र व उनका पूरा परिवार जब शीतलहर अपने चरम पर है सर्दियों के इस ठंडक भरे समय में बेघर हो गया व रहने, खाने-पीने जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए जूझ रहा है। परिवार में उनकी पत्नी सहित उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं । जिन पर अब एक गहरा आर्थिक संकट टूट पड़ा है।
परिवार पर आई इस विपदा में स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर पर हरसम्भव मदद का प्रयास किया जा रहा है* सामूहिक सहयोग से बच्चों के खाने- पीने व बिस्तर,कपड़ों आदि का प्रबंध किया जा रहा है।
इस संबंध में राजस्व विभाग को भी सूचित कर दिया गया था उनके द्वारा इस दुर्घटना से हुई हानि का आकलन आरंभ कर दिया गया है व त्वरित राहत राशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया गया है।