हल्द्वानी। लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष, व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नवे दीक्षांत समारोह में अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती शीला देवी धर्मपत्नी लाला ओम प्रकाश अग्रवाल एवं बाबा दादी स्वर्गीय श्रीमती भगवती देवी धर्मपत्नी लाला नंदकिशोर अग्रवाल की स्मृति में तीन स्वर्ण पदक प्रायोजित किए हैं । लाला देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसीज स्मृति स्वर्ण पदक वर्ष 2023 ,24 के लिए मेधावी बी एड छात्रा कु सैफाली चौहान को आज हुए दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी द्वारा प्रदान किया गया। इसी के साथ-साथ श्रीमती शीला देवी धर्मपत्नी लाला ओम प्रकाश अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक मेधावी छात्रा ऋषिका अजय एमएससी को प्रदान किया गया, जब कि तीसरा स्वर्ण पदक भगवती देवी धर्मपत्नी लाला नंदकिशोर अग्रवाल स्मृति गोल्ड मेडल मेधावी छात्रा एम कॉम महिमा थापा को प्रदान किया गया। विदित है की हल्द्वानी निवासी डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में भी अपने पूर्वजों की स्मृति में तीन स्वर्ण पदक आयोजित किए हैं ,साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में भी डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की ओर से दो पदक पूर्व से ही प्रायोजित किए जाते रहे हैं । विदित है कि लिम्का बुक, इंडिया बुक, यूपी बुक, uk बुक रिकॉर्ड धारी, डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी स्वयं भी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीकॉम, एमकॉम में स्वर्ण पदक प्राप्त मेधावी प्रतिभा रहे हैं ,उन्होंने कहा उनका उद्देश्य वर्तमान मेघावी प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक के माध्यम से प्रोत्साहित करना है । डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रोत्साहन हेतु अपने परिवार में धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल ,पुत्र पंकज अग्रवाल, पुत्रवधू स्नेहा अगरवाल, अक्षत , सांविका ,पायल, दर्पण जी गोयल ,हृदय गोयल का भी आभार व्यक्त करते हैं।
Home Haldwani/Nainital उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नवे दीक्षांत समारोह में गोल्डी द्वारा प्रायोजित तीन...