गलनी कौतिक महोत्सव का विधायक ने किया समापन: संस्कृति को बचाने के लिए पारम्परिक कार्यक्रम जरूरी: कैड़ा

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम गलनी त्रिवेणी सगम खनस्यू में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का समापन हो गया है। मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस महोत्सव का समापम किया! उत्तरायणी महोत्सव में दूसरे दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे!


विधायक राम सिंह कैड़ा ने आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हम सब को मिलकर इस तरह के कार्यक्रम करते रहने चाहिए! विधायक कैड़ा ने कहा गलनी खनस्यूं ओखलकांडा का मध्य बिंदु केंद्र है। कौतिक देखने 15 गाँव के लोग यहां पहुँचे है। विधायक कैड़ा ने सभी को बधाई दी! ख़ुशी जोशी , विहान ग्रुप की टीम सुन्दर कुमाऊंनी, गढ़वाली, गानों की शानदार प्रस्तुति दी. ख़ुशी जोशी के गानों व जोड़ा चाचरी में विधायक राम सिंह कैड़ा व ग्रामीण खूब थिरके! क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में संरक्षक के रूप मै अपना योगदान देने पर विधायक कैड़ा का फूल मालाओ ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत कर आभार व्यक्त किया!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad