काशीपुर । भाजपा ने काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर जीत का परचम लहरा दिया। दीपक बाली ने कांग्रेस के संदीप सहगल को हराकर सूबे में प्रतिष्ठा की यह सीट जीत ली। यहाँ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिष्ठा जुड़ी थी।
दीपक बाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संदीप सहगल को 4,970 वोटों से हरा दिया। भाजपा के दीपक बाली को 48760, कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790, बसपा के हसीन खान को 2610, सपा के नदीम अख्तर को 918,निर्दलीय अनवर हुसैन को 822, निर्दल पूजा रावत को 897, निर्दल मीनू सहगल को 575 और नोटा को 387 वोट मिले।