सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय बजट को विकासोउन्मुखी बताया, मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए विकासोउन्मुखी केंद्रीय बजट को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि इस बार बजट में सालाना 12 लाख रुपए तक आय को कर मुक्त करते हुए मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत बड़ी राहत दी गई है।

श्री भट्ट ने केंद्रीय बजट को हर वर्ग, हर क्षेत्र और जनकल्याण को समर्पित बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश जहां चौहमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है जिसमें बजट का सबसे बड़ा योगदान रहता है श्री भट्ट ने कहा कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा की पेश किए गए बजट में आम गरीब व्यक्ति,मध्य वर्गीय, व्यापारी, छात्र, युवा और महिला वर्ग को हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए बजट दिया गया है। श्री भट्ट ने बजट की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ₹1 लाख प्रति माह की औसत आय पर कोई कर नहीं लगेगा जिससे मध्यम वर्ग परिवारों की आय और खपत और वृद्धि होगी, इसके अलावा वेतन भोगी कर दाताओं को नई कर व्यवस्था में 12.75 लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं देना होगा । इसके अलावा केसीसी के माध्यम से 5 लाख तक लोन, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित करने के साथ-साथ उड़ान योजना के तहत नई उड़ान शुरू करने के लक्ष्य सहित कई नए प्रावधान किए गए हैं।

श्री भट्ट ने कहा कि हर क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ देश के आर्थिक सुधारीकरण, समावेशी विकास और खेती किसानी, गरीब, इन सबके जीवन उद्धार के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने समावेशी बजट पेश किया है जो कि नए भारत की नई नींव रखेगा। साथ ही श्री भट्ट ने इस जन कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का एवं केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad