हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है। उनके अनुसार, मोदी सरकार का यह बजट न केवल सामाजिक न्याय विरोधी है, बल्कि आर्थिक समानता की दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाता। समावेशी विकास के मामले में यह बजट एक बड़ी निराशा लेकर आया है।
हृदयेश ने इस बजट में चुनावी वादों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपए के निवेश का जो वादा किया है, वह सिर्फ एक चुनावी जुमला है। यह आंकड़ा असल में केवल एक दिखावा है, जो जनता को गुमराह करने के लिए पेश किया गया है।
विधायक ने इस बजट को लेकर अन्नदाता, युवा और मिडिल क्लास की स्थिति पर चिंता जताई। उनका कहना था कि किसान पहले ही भारी संकट से जूझ रहे हैं और इस बजट में उनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं, युवा वर्ग को रोजगार और अवसरों का अभाव महसूस हो रहा है, और मिडिल क्लास के लोग महंगाई और करों के बोझ तले दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से बजट की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, और यह बजट भी उसी निराशा की कहानी को दोहराता है।