योग खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है पहाड़ का मौसम, तीन निर्णायकों समेत 20 खिलाड़ी बीमार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से पहुंचे योग खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की सर्दी रास नहीं आ रही है। बीते दो दिनों में 20 योग खिलाड़ियों और तीन निर्णायकों को बुखार, उल्टी और बेहोशी की दिक्कत शुरू होने पर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। बीमार हुए खिलाड़ियों में सबसे अधिक संख्या दक्षिण भारतीय राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों की बताई जा रही है।

अल्मोड़ा में योगासन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं 31 जनवरी से चार फरवरी तक होनी हैं, जिसमें शामिल होने के लिए 22 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। अल्मोड़ा में वर्तमान में न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, त्रिपुरा जैसे गरम तापमान वाले प्रदेशों से पहुंचे खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की सर्दी परेशान कर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात से रविवार तक बुखार के साथ उल्टी और बेहोशी आदि की शिकायत होने पर 20 योग खिलाड़ियों और तीन निर्णायकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है।
प्रतियोगिता निदेशक डॉ. चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि दक्षिण भारत से आए अधिकांश खिलाड़ी मौसम परिवर्तन से बीमार हो रहे हैं। सभी की सेहत अब ठीक है। स्टेडियम में ही हेल्थ सेंटर बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad