हरिद्वार। हरिद्वार जिले में रुड़की के पास झबरेड़ी गांव में दुकान पर बैठे एक हिस्ट्रीशीटर की कनपटी पर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया कनपटी पर गोली लगने से इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव झबरेड़ी निवासी योगेश उर्फ मार्शल (42) की गांव में दुकान है। वह झबरेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था। करीब नौ बजे दुकान से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। योगेश लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था और पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। साथ ही मौके से तमंचा भी बरामद किया। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक झबरेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।