मवेशियों को जंगल में चुगाने गए ग्रामीण को बाघ ने मार डाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर। ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता के ग्राम टुकड़ी में मवेशियों को जंगल में चुगाने गए ग्रामीण का शनिवार को क्षत-विक्षत शव दक्षिणी जौलासाल रेंज में मिला है। सूचना पर मौके पर वन अधिकारी ने बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत होने की बात कही है।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को 40 वर्षीय मुख्त्यार सिंह उर्फ पम्मा पुत्र दलबीर सिंह मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल गया था। देर शाम तक घर वापस न आने पर उन्होंने उसकी खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने फिर खोजबीन शुरू की। सुबह करीब 9.30 बजे मुख्त्यार का शव ग्राम टुकड़ी के निकट दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष छह में मिला। सूचना पर दक्षिणी जौलासाल रेंजर महेश जोशी और रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर मिले पगचिह्न बाघ के बताए हैं। पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने डीएफओ हिमांशु बागरी से परिवार को मुआवजे की राशि देने की मांग की। बताया कि परिजनों को दो लाख का मुआवजा एक-दो दिन में और शेष चार लाख की राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad