फर्जी बीटीसी की डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली में कार्यरत प्रधानाध्यापक अतर सिंह और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेमपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक कृष्ण पाल सिंह को फर्जी बीटीसी डिग्री (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) के मामले में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सितारगंज क्षेत्र के राप्रावि देवकली में कार्यरत प्रधान अध्यापक अतर सिंह और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेमपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक कृष्ण पाल सिंह ने फर्जी बीटीसी डिग्री लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल की थी। इस मामले की जांच लंबे समय से चल रही थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में फर्जी डिग्री के मामलों में शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को निलंबित किया गया था। न्यायालय ने इस मामले में अतर सिंह और कृष्ण पाल सिंह की बीटीसी डिग्रियों की जांच के बाद उन्हें फर्जी पाया गया। मंगलवार के जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा दोनों शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad