भाजपा सरकार का बजट हल्द्वानी के साथ ही उत्तराखंड के लिए निराशाजनक: सुमित हृदयेश

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस के युवा विधायक सुमित हृदयेश ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा। राज्य पहले से ही पलायन, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन इस बजट में ऐसी कोई योजना नहीं दिखी जिससे लगे कि सरकार ने जनता को राहत देने की कोशिश की है।

विशेष रूप से हल्द्वानी की बात करें तो न तो आईएसबीटी, न चिड़ियाघर, न रिंग रोड जैसी योजनाओं के लिए कोई प्रावधान किया गया है। साथ ही, खराब बिजली, पानी और सड़कों की समस्या का भी इसमें कोई ज़िक्र नहीं है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि यह बजट न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए निराशाजनक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad