रामगढ़, धारी, ओखकांडा व भीमताल के किसानों को मिलने लगी है आलू की बीमा राशि, विधायक ने विधानसभा में उठाया था मामला

Ad
ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा की पहल के बाद भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों के खाते में आलू बीमा राशि की रकम पड़ने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक राम सिंह कैड़ा का आभार जताया है।
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल के किसानों को लम्बे समय से आलू बीमा नहीं मिल पा रही थी। जिसके कारण किसान परेशान थे। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से आलू,फसल का बीमा दिलाने की मांग की थी. विधायक राम सिंह कैड़ा ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया। विधानसभा में सरकार के सम्मुख प्रशन उठाया व कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को आलू बीमा दिलाने की मांग की, विधायक कैड़ा की मांग पर कृषि मंत्री ने संम्बधित विभाग के अधिकारियो किसानों को आलू बीमा देने के निर्देश दिये! भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर ब्लॉको के किसानों के खाते में आलू बीमा की राशि पड़ने लग गई है। जल्दी ही सभी ब्लॉक के किसानों के खातों में आलू बीमा की राशि पड़ जाएगी। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विधायक राम सिंह कैड़ा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad