उत्तराखंड में आज से बदल जाएगा मौसम: 28 फरवरी को तेज बारिश व बर्फबारी का रेड अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में आज बुधवार से मौसम बदलने जा रहा है। पहले दिन 10 जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 27, 28 फरवरी और एक मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। 28 फरवरी भारी बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में बारिश की संभावना है। 27 से प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है। 28 फरवरी को रेड अलर्ट को लेकर सभी जिलों को सतर्क किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad