मेयर गजराज बिष्ट के आवास पर लगा बिजली का स्मार्ट मीटर, कांग्रेस पर उपभोक्ताओं को गुमराह करने का लगाया आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में जहां एक और विपक्ष द्वारा स्मार्ट मीटर का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाकर सरकार के इस प्रयास की सराहना की है। गजराज के कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। और ये स्मार्ट मीटर भी प्रगति की राह में एक और बड़ा कदम है।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार यह मीटर सिर्फ पुराने मीटर का अपग्रेट है। इससे उपभोक्ता घर बैठे अपने द्वारा खर्च की जा रही बिजली का पता लगा सकता है। मीटर में कोई खराबी आने पर यूपीसीएल को खुद ही पता चल जाएगा और वह मौके पर पहुंच कर मीटर को ठीक करेंगे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस स्मार्ट मीटर को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है। विपक्ष स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर बता कर अफवाह फैला रहा है। कई जगह मीटर लगाने पहुंची टीम के साथ मारपीट भी की गई है। कहा कि विपक्ष स्मार्ट मीटर को लेकर जनता के बीच अफवाह ना फैलाए। उन्होंने जनता से स्मार्ट मीटर लगवाने का आग्रह किया है।

कहा कि उत्तराखंड में जहां कुछ स्थानों पर कांग्रेस के नेता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में कांग्रेस सरकारों ने इसका स्वागत करते हुए मीटर लगाए। पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में आज शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगने की स्थिति में हैं। बिहार में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।

मीटर लगाने पहुंचे विशेषज्ञ हरीश तिवारी ने बताया कि मीटर निशुल्क लगाए जा रहे हैं। उपभोक्ता से इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। एप की मदद से उपभोक्ता अपने फोन पर हर घंटे हो रही बिजली की खपत का पता लगा सकता है। यह मीटर पुराने मीटर के समान ही कार्य करेगा। इस दौरान कुसुमखेडा के पार्षद सुरेंद्र मोहन सिंह और धीरज पांडेय, भाजपा गौलापार मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad