चमोली। आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया है। यहां बारिश शुरू हो गई है। जिससे राहत-बचाव कार्यों में परेशानी आ सकती है।
चमोली जिले तपोवन रैणी क्षेत्र में सैलाब तबाही के मंजर छोड़ गया है। पूरे क्षेत्र में लोग आपदा में लापता हुए अपनों को तलाश रहे हैं। गांवों में सन्नाटा पसरा है। अपनों के आने के इंतजार में लोग हर आहट पर कान लगाए बैठे हैं। गांवों में मां, पत्नी, बच्चे और बहन अपनों की राह देख रही हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है। हैलीकॉप्टर की गड़गडाहट के बीच मलबे में दबे अपनों के सकुशल होने की उम्मीद लगाए लोग मलबे को निहार रहे हैं।
आज राहत बचाव कार्य की समीक्षा करने के लिए जोशीमठ में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आईटीबीपी, सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही सभी एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।