देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चमोली जिले में तपोपन त्रासदी से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। इस त्रासदी का असर रैणी से लेकर विष्णु प्रयाग तक ही रहा है। पूरे क्षेत्र में अन्य कहीं भी इसका कोई प्रभाव नहीं है। श्रीनगर डैम का पानी पहले ही खाली करवा दिया था। यह डैम किसी भी त्रासदी से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले में बेहद तत्परता दिखाई। मौके पर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी का आगामी चारधाम यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रदेश में सभी जगह पर्यटक बिना किसी भय के घूम सकते हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि चमोली त्रासदी दिन के समय होने से जानमाल को बचाने में काफी मदद मिली है। केंद्र से सुरक्षा बलों के जवान और एनडीआरएफ की टीम तत्काल सक्रिय हुई। जिससे लोगों को बचाने में बड़ी मदद मिली है।