उत्तराखंड में हादसा: शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग दादी और पोते की जलकर मौत, तीन लोग झुलसे

ख़बर शेयर करें -

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के ग्वालदम की पटला में एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मकान की उपरी मंजिल में सो रही दादी और पोते की आग से झुलसने के कारण मौत हो गई है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालदम ग्राम पंचायत के पटला तोक में दिनेश गढ़िया जो अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी घर के ऊपरी सतह पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी और उनकी मां हरमा देवी उम्र 80 वर्ष और पुत्र अंकित उम्र 10 की थी।

मकान के निकले सतह पर दिनेश गाढ़िया उनकी पत्नी और उनकी लड़की सो रही थी। रात के 10-11 बजे के आसपास बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी लड़कियों में आग लग गई। शॉर्ट-सर्किट ऊपरी सतह पर हुई। जिस कारण वहां सो रही दिनेश गढ़िया की माता हरमा देवी उम्र 80 वर्ष एवं पुत्र अंकित 10 वर्ष आग में झुलस गए। रात के लगभग 2 बजे खटर-पटर की आवाज के कारण दिनेश गढ़िया और उसकी पत्नी जागे। दंपति देखा कि मकान में आग लग गई है। आस-पड़ोस के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। जले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और चौकी ग्वालदम से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनके द्वारा तत्काल एएसआई भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र बुटोला, एसआई सुधा बिष्ट को मौके पर तत्काल भेजा गया। बचाव और नियंत्रण के लिए डीडीआरएफ, एसएसबी और गरूड़ जिला बागेश्वर से फायर सर्विसेज की टीमों को भेजा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad