भालू ने बकरियां चराने गए बुजुर्ग पर किया हमला, बुजुर्ग ने मौके पर दम तोड़ा

Vector illustration of the badge with breaking news.
ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार के बीरोंखाल में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग ने मौके पर दम तोड़ दिया।
घटना ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। बलबीर सिंह(74) घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से आए भालू ने बलवीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि बलबीर सिंह ने काफी चीख-पुकार की। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक बलवीर सिंह की सांसें थम चुकी थीं।

जिस स्थान पर भालू के हमले में वृद्ध की मौत हुई, वहां से करीब एक किलोमीटर के फासले पर ही वन विभाग की चौकी है। घटना की जानकारी वन कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad