स्विमिंग पूल में डूबने से प्रतिष्ठित स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

मसूरी। मसूरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा 7 में पढ़ रहे एक छात्र की मौत हो गई। जिससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र दिल्ली का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दी गयी है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad