भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि झड़गाँव से ल्वाड-डोबा मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य शीघ्र शुरु हो जाएगा। इस काम में तीन करोड़ 12 लाख रुपए खर्च होंगे।
ओखलकांडा ब्लॉक के झड़गाँव से पतलोट व ल्वाड वन चौकी से ल्वाड डोबा तक मोटर मार्ग लम्बे समय से ख़राब था, जिस कारण ग्रामीणों को अवागमन में काफ़ी परेशानियों का समना करना पड़ रहा था, ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की। विधायक कैड़ा ने जनता की समस्याओं को देखते हुऐ लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजनें को कहा था, विधायक ने शासन से झड़गांव से पतलोट तक 9 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए और ल्वाड वन चौकी से ल्वाड -डोबा तक 10 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 12 लाख स्वीकृति करा दिये है। विधायक कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र डामरीकरण का कार्य सुरु करने को कहा है।
विधायक कैड़ा ने कहा जल्दी ही डामरीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है विधायक कैड़ा ने कहा भीड़ापानी से खुजेठी मोटर मार्ग सहित अन्य मोटर मार्गो पर डामरीकरण हेतु कार्यवाही चल रही है।






