जालसाज ने दो कारोबारियों को गेस्ट हाउस दिलाने का झांसा देकर हड़प लिए 99 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय परिसर में मिले जालसाज ने भरोसा दिलाकर दो कारोबारी साझेदारों से 99 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने यह रकम एक गेस्ट हाउस बेचने की डील के नाम पर ली। एडवांस रकम लेकर उसका एग्रीमेंट तक नहीं किया। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

देवेंद्र कुमार निवासी गंगोत्री विहार, कैनाल रोड की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी गणेश बिंदल निवासी सर्वप्रिया विहार, कनखल, हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। देवेंद्र कुमार और उनके मित्र सुंदर लाल पंवार एक गेस्ट हाउस खरीदने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान देवेंद्र के भाई ने देवेंद्र और सुंदर लाल की मुलाकात सचिवालय देहरादून में गणेश बिंदल से कराई। गणेश बिंदल ने झांसा दिया कि देहरादून में उसका प्रॉपर्टी का काम है। इसके बाद देवेंद्र ने देहरादून में गेस्ट हाउस खरीदने की इच्छा जाहिर की। गणेश बिंदल ने झांसा दिया कि उसका देहरादून में कोजी होम बीएसएनएल वैली लाइन में गेस्ट हाउस है।

बताया कि गेस्ट हाउस उसके पार्टनर के नाम पर है। देवेंद्र का आरोप है कि गणेश बिंदल ने 12 दिसंबर 2022 को उन्हें गेस्ट हाउस दिखाया। अगले दिन 13 दिसंबर को 6.5 करोड़ रुपये में सौदा पक्का कर लिया। देवेंद्र और उनके साथी सुंदर लाल ने उसी दिन गणेश बिंदल को 50 लाख रुपये नकद दे दिए। 22 दिसंबर को रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी ने 49 लाख रुपये नकद यह कहकर ले लिए कि उसे तत्काल पैसों की जरूरत है। रजिस्ट्री के दिन वह यह रकम एडजस्ट करा देगा। इसके बाद आरोपी ने रजिस्ट्री नहीं की और पैसे वापस मांगने दो मार्च 2025 को जब वह राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास बिन्दल से मिलने पहुंचे तो आरोपी अपने बेटे और चार अज्ञात लोगों के साथ आया। यहां पैसे मांगने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad